उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी, परिवार के सदस्य और स्टाफ कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड की रैली पर संशय - priyanka gandhi staff tested covid positive

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तराखंड दौरे पर अभी संशय (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) बना हुआ है. उन्हें 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) और अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित Priyanka Gandhi Vadra Uttarakhand tour) करना है. लेकिन उससे पहली ही उनके परिवार का एक सदस्य और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गया है, जिसके बाद वे आइसोलेट हो गईं हैं.

Priyanka Gandhi Vadra
आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 3, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:08 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस का कहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) के घर तक पहुंच गया है. प्रियंका ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं (Priyanka Gandhi isolated) और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं.

बता दें कि प्रियंका गांधी 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) एवं अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने (Priyanka Gandhi Vadra Uttarakhand tour) वाली हैं. इस मामले में 4 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित होगी.

पढ़ें-नैनीताल: हजारों की भीड़ में तीन कोरोना संक्रमित गुम, नए साल पर महाराष्ट्र से आए थे घूमने

प्रियंका की इस रैली को 30 दिसंबर को हल्द्वानी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब माना जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पूर्व देहरादून के परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद इसी मैदान पर 16 दिसंबर को राहुल गांधी ने जनसभा की थी.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details