देहरादूनःकांग्रेस से धारचूला विधायक हरीश धामी ने प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा है कि वे आलाकमान से धारचूला विधायक हरीश धामी को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करने की बात करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि हरीश धामी को कांग्रेस पार्टी ने बेहद सम्मान दिया वो दो बार धारचूला से विधायक भी बने हैं. उसके बावजूद वे सचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं और पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नेता महत्व नहीं रखता बल्कि पार्टी महत्व रखती है. कांग्रेस पार्टी की बदौलत ही हरीश धामी आज विधायक हैं. नवीन जोशी ने कहा कि अगर हरीश धामी पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं तो पहले विधायकी छोड़कर दिखाएं. वो कांग्रेस हाईकमान से मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्तियों को पार्टी से अविलंब बर्खास्त करके बाहर का रास्ता दिखाया जाए ताकि कांग्रेस से ऐसे लोगों की छुट्टी हो सके.