उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागी विधायक धामी पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता, बर्खास्त करने की मांग - देहरादून न्यूज

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा है कि वे आलाकमान से धारचूला विधायक हरीश धामी को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करेंगे.

कांग्रेस पार्टी में हड़कंप
कांग्रेस पार्टी में हड़कंप

By

Published : Jan 27, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:29 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस से धारचूला विधायक हरीश धामी ने प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा है कि वे आलाकमान से धारचूला विधायक हरीश धामी को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करने की बात करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि हरीश धामी को कांग्रेस पार्टी ने बेहद सम्मान दिया वो दो बार धारचूला से विधायक भी बने हैं. उसके बावजूद वे सचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं और पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नेता महत्व नहीं रखता बल्कि पार्टी महत्व रखती है. कांग्रेस पार्टी की बदौलत ही हरीश धामी आज विधायक हैं. नवीन जोशी ने कहा कि अगर हरीश धामी पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं तो पहले विधायकी छोड़कर दिखाएं. वो कांग्रेस हाईकमान से मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्तियों को पार्टी से अविलंब बर्खास्त करके बाहर का रास्ता दिखाया जाए ताकि कांग्रेस से ऐसे लोगों की छुट्टी हो सके.

बागी विधायक धामी पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता

पढ़ेंः धामी ने दिया कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा, इंदिरा हृदयेश को बताया भाजपा सरकार की 'B' टीम

नवीन जोशी ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. ऐसे में सीटिंग विधायकों के इस रवैये से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. वे मांग करते हैं कि ऐसे विधायक को पार्टी से तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाए. दरअसल, हरीश धामी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को सचिव पद से इस्तीफा सौंप दिया है. ऐसे में जोशी नाराज नवीन जोशी धामी को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details