उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PRD जवानों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, कांग्रेस ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

कोविड केयर सेंटर में तैनात पीआरडी जवानों को पिछले 3 महीने से वेतन न दिए जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को सोमवार तक पीआरडी जवानों को वेतन देने का अल्टीमेटम दिया है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 6, 2021, 5:25 PM IST

देहरादूनःकोविड केयर सेंटर पर SDRF के तहत तैनात किए गए 71 PRD जवानों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे गुस्साए कांग्रेस ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए PRD जवानों को जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है. इस मद्देनज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र लिखा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक PRD जवानों का वेतन नहीं दिया गया तो मंगलवार को घंटाघर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठकर उपवास रखा जाएगा. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई महीने का वेतन ना मिलने से PRD जवानों को घर चलाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः तीरथ सरकार में तालमेल की कमी, मंत्री-विधायकों के बयानों से बनी असमंजस की स्थिति

उन्होंने कहा कि PRD जवानों को समय पर वेतन न दिया जाना शोषण की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को 2 हफ्ते पहले भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था. लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते पीआरडी जवानों की समस्याओं का समाधान करें. साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें मंगलवार को घंटाघर पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठकर उपवास रखने पर बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details