उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों के वेतन काटने के फैसले का कांग्रेस ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस ज्ञापन

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सफाईकर्मियों ने कोरोना संकट के दौरान अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर ड्यूटी की है, लेकिन नगर निगम उनका एक दिन का वेतन काटने की तैयारी कर रहा है, जो न्याय संगत नहीं है.

dehradun news
कांग्रेस ज्ञापन

By

Published : Jun 10, 2020, 8:53 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले सफाईकर्मियों का एक दिन के वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त विनय शंकर पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन न काटने का आग्रह किया है.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से सफाईकर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किया गया है. जो न्याय संगत नहीं है. सफाईकर्मियों ने वैश्विक महामारी में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना कर्तव्यों का निर्वहन किया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन उनका एक दिन का वेतन काटने की तैयारी कर रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है. ऐसे में कांग्रेस नगर निगम से वेतन काटने संबंधी निर्देश को वापस लेने की मांग करती है.

ये भी पढ़ेंःभारत-चीन सीमा विवाद पर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कौन पूछेगा प्रश्न

उन्होंने बताया कि देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पा रहा है. जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है. नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान कांग्रेसियों ने शहर की सफाई व्यवस्था और लाइटों से संबंधित समस्याओं को भी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details