देहरादूनःशहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को शहर की कई समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही व्यवसायिक और आवासीय भवनों के करों में बढ़ोत्तरी को लेकर नाराजगी भी जताई. वहीं, कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि निगम नए क्षेत्रों से व्यवसायिक टैक्स ले रहा है. उसका कांग्रेस विरोध करती है.
कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि साल 2014 में आवासीय और व्यवसायिक भवन के कर में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी की गई थी. जिसमें साल 2014 में घरेलू टैक्स का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. जबकि, व्यवसायिक भवन का नोटिफिकेशन साल 2016 में जारी किया गया था. इस तरह चार साल बाद फिर से टैक्स में वृद्धि करना गलत है.
कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन. ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: अस्पतालों के एकीकरण पर कांग्रेस ने जताया विरोध, राज्य सरकार का फूंका पुतला
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा व्यवसायिक लाइसेंस के नाम पर टैक्स लगाया गया है. बिना बोर्ड बैठक के ही लाइसेंस के नाम पर टैक्स लगा दिया गया है. जिसके तहत होटल व्यवसाय, नर्सिंग होम, शिक्षण संस्थान समेत सामाजिक भवनों में काफी बढ़ोत्तरी की गई है. जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है. जिस पर नगर निगम प्रशासन को विचार करना चाहिए.
वहीं, उन्होंने नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. उधर, मामले पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है कि कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है, जिस पर नगर निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगा.