देहरादून: साल 2019 में शुरू हुआ देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की सड़कें जगह-जगह खुदी पड़ी हैं, जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को उठाना पड़ रहा है. स्मार्ट सिटी के चल रहे बेतरतीब कामों के विरोध में आज सोमवार 5 जून को कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस संबंध में कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है. इस दौरान गोगी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़क, नाली, सीवर लाइन, बिजली और पेयजल लाइन निर्माण कार्य चल रहे हैं. लेकिन जिस कछुआ गति से निर्माण कार्य हो रहे हैं, उससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-World Environment Day 2023 पर CM धामी का जनता को संदेश, जानिए क्या है इस साल की थीम