देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार अपने संगठन को धारदार बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पौड़ी लोकसभा सीट में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी करेंगे. देवेंद्र यादव ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि कमेटी के सभी सदस्य तालमेल के साथ दिए गए कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे.
2022 की तैयारी: कांग्रेस ने बनाई क्रियान्वयन समिति, मनीष खंडूड़ी बने अध्यक्ष - उत्तराखंड पॉलिटिकल न्यूज
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गठित की गई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में 8 सदस्य हैं. इसमें गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, सुमित हृदयेश, डॉक्टर केएस राणा, प्रदीप तिवारी, केसर सिंह नेगी, संजय किरौला और जयेन्द्र रमोला शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज
बता दें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गठित की गई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के 8 सदस्य हैं. जिसमें गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, सुमित हृदयेश, डॉक्टर के एस राणा, प्रदीप तिवारी, केसर सिंह नेगी ,संजय किरौला और जयेन्द्र रमोला शामिल हैं.