देहरादून:देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने देश भर में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया. उत्तराखंड की वर्तमान स्थितियों पर भी पार्टी नेतृत्व ने चर्चा करते हुए समीक्षा की.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोविड-19 कंट्रोल रूम की तरफ से जूम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में देश भर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की भूमिकाओं और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चा करने के साथ ही कांग्रेस के योगदान जैसे विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धस्माना ने चर्चा के दौरान बताया कि महाकुंभ में अनियोजित, अनियंत्रित और असंयमित व्यवस्था के कारण उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत में कोरोना का विस्फोट हुआ है. उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि केवल 20 दिन में उत्तराखंड मृत्यु दर में देश के पहले नंबर पर पहुंच गया और आज हालात अनियंत्रित हो चुके हैं.