देहरादून:उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी 'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस महीने में दो किलो दाल दिए जाने की योजना को गरीबों के साथ मजाक बता रही है. साथ ही कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार की अन्य योजनाओं को भी बुरी तरह फेल बताया है.
मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि हर महीने मात्र दो किलो दाल राशन कार्ड धारकों को वितरित कर सरकार गरीब जनता के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने ये बात उन परिवारों के लिए कही जिन परिवारों का संयुक्त रूप से जीवनयापन होता है, जिनके लिए दो किलो दाल पर्याप्त नहीं है. इस दौरान उन्होंने आशंका जताई कि लंबे समय तक सरकार की ये योजना नहीं चल पाएगी. उनका मामना है कि सरकार की अबतक की कई योजनाएं दम तोड़ चुकी हैं. बता दें की प्रदेश में 23.32 लाख परिवारों को शुरु की गई 'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' का लाभ मिलेगा.