उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा: कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाने की मांग - Congress State Vice President Suryakant Dhasmana

चमोली के घाट में आई आपदा पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से युद्ध स्तर पर राहत एंव बचाव कार्य चलाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना.

By

Published : Aug 13, 2019, 12:02 PM IST

देहरादून:कांग्रेस पार्टी ने चमोली के घाट में आई आपदा पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार से बात करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने की मांग की है. इस दौरान धस्माना ने घाट में आई आपदा पर भी चर्चा की.

वहीं सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि पर्वती क्षेत्र में बारिश से भारी तबाही हुई है. जिसके बाद से भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. साथ ही भारी जानमाल का भी नुकसान हुआ है.

चमोली में आई आपदा पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ.

ऐसी स्थिति में भी आपदा प्रबंधन पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है. साथ ही कहा कि पूरे राज्य के कई संपर्क मार्ग भूस्खलन से टूट गए हैं. लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई काम नहीं हो रहा है. साथ ही कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल चल रहा है.

ये भी पढ़े :Man vs. Wild: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इस अफसर ने दिया करारा जवाब

स्वास्थ्य विभाग ,पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन विभाग तीनों ही सीएम के अधीन हैं. सीएम लगभग तीन दर्जन विभाग संभाल रहे हैं. जिसके चलते उनपर इतना भार है कि वो काम नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में बरसात के दौरान बादल फटने की घटनाएं देखने को मिलती हैं. लेकिन आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details