देहरादून:प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी इस बार चुनाव घोषणा पत्र को महज औपचारिकता नहीं बल्कि ऐसा दस्तावेज बनाना चाहती है, जो राज्य के मतदाताओं को आकर्षित कर सकें. इसके लिए मेनिफेस्टो कमेटी एक्टिव मोड पर आ गई है.
गौर हो कि पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मेनिफेस्टो को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान नवप्रभात ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने प्रभार वाले जिलों की विधानसभा तक जरूर पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ जनों से विचार-विमर्श करने के साथ ही समाज के हर तबके से राय मशवरा लें. बैठक में मौजूद मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि इस बार कांग्रेस का मेनिफेस्टो जनता के द्वारा जनता के लिए होगा.
पढ़ें-Don't Lock Justice: TWITTER पर अब नहीं मिलेंगे हरीश रावत, जानें कारण