मसूरी: काग्रेस ने मसूरी में जरूरत लोगों को राशन वितरित किया. कार्यक्रम में राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ रही है.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर से भारी नुकसान पहुंचा है. लेकिन सरकार उससे सबक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर लगातार संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश ने उत्तराखंड को भारी नुकसान पहुंचाया, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी रही.