उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई-बेरोजगारी-भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बड़ी संख्या में राजभवन कूच - congress protesting against agnipath scheme

देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी देहरादून में कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन कूच किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress did march to Raj Bhawan
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 5, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 6:01 PM IST

देहरादूनःदेश मेंबढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने आज राजभवन कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें न्यू कैंट रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

दरअसल, आज कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. यहां से उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन कूच किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो बढ़ती महंगाई (congress protest against inflation), बेरोजगारी और भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है. क्योंकि, सरकार की गलत नीतियों के कारण खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगा दी गई है. इससे आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहिरासत में राहुल और प्रियंका, बोला सरकार पर हमला- इन लोगों को नहीं दिख रही महंगाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का कहना है कि आज कांग्रेस ने जनता की आवाज बनकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. आज देश बड़ी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड में बेरोजगारी दर (unemployment in Uttarakhand) बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऊपर से सरकार ने दूध, छाछ, आटे में जीएसटी लगा दी है. उनका कहना है कि सरकार जनता को लूटना बंद करे और ऐसी पॉलिसी बनाए जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके. वहीं, प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पार्टी के कई विधायक मौजूद रहे.
पढ़ें-दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए हरीश रावत, पुलिस ने हिरासत में लिया

देशभर में प्रदर्शन:गौर हो कि, देशभर में आज कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और इस दौरान बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. अपना विरोध दिखाने के लिए राहुल-प्रियंका सहित कई सांसद काले रंग के कपड़ों में नजर आए.

काले कपड़ों में जताया विरोध.

राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च के लिए निकले, लेकिन उन्हें विजय चौक पर रोक दिया गया, जिसके बाद सांसद वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया. एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के खिलाफ कड़े शब्दों में तेवर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, 'सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता. कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा. सुन लो और समझ लो!'

Last Updated : Aug 5, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details