बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन. देहरादूनःबेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से पुलिस मुख्यालय की ओर कूच किया. जहां पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद नाराज कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर गणेश गोदियाल ने कांग्रेसियों को रोके जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार को तानाशाह बताया. साथ ही उन्होंने इसे अघोषित इमरजेंसी भी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन युवाओं की बात सरकार को पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है.
वहीं, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के जरिए भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड पर जब किसी का खून ना खौले तो वो खून नहीं बल्कि पानी है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर युवाओं पर इस तरह की बर्बरता के बाद चुप्पी है तो उनका भी खून पानी है. उन्होंने प्रदेश की महिलाओं और युवाओं से आह्वान किया कि क्या इसी दिन के लिए हमने लाठी-डंडे खाकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था?
गणेश गोदियाल ने कहा कि आज सरकार जिस प्रकार का रवैया अख्तियार कर रही है, उसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं, युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पुलिस लाइन भेज दिया. जहां उन्हें थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया.
ये भी पढे़ंःCongress Protest: लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश, 'देहरादून का घंटाघर बन गया था श्रीनगर का लाल चौक'