देहरादूनःप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है. प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालातों पर प्रदेश में स्टेट हेल्थ इमरजेंसी (स्वास्थ्य आपातकाल) घोषित करने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीरथ सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज दे पाने में में पूरी तरह विफल साबित हुई है. प्रीतम सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से राज्य में मौतों का दर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ये हो गए हैं, कि राज्य में मौतों की दर देश के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक पहुंच चुका है. वहीं रिकवरी रेट में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है. राज्य में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाने की मांग
प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना की जांच बड़े पैमाने पर बढ़ाई जाए. प्रीतम सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों का जीवन बचाने की बजाय सच्चाई को छुपा रही है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की फोटो को छुपाने के लिए समय और संसाधन बर्बाद कर रही है.