देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है, हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में लचर हो चुके हेल्थ सिस्टम को सुधारने और आमजन की बढ़ती समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है.
स्मार्ट सिटी का बजट को हेल्थ सिस्टम में खर्च किया जाए
ज्ञापन के जरिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी का जो बजट मिला है, उस बजट को हेल्थ सिस्टम में खर्च किया जाए. क्योंकि इस समय जरूरत जन हानि को रोकने की है. स्मार्ट सिटी के काम कोरोना से राहत मिलने के बाद भी किए जा सकते हैं. इसलिए स्मार्ट सिटी व अन्य मदों के लिए मिला बजट इस समय हेल्थ सिस्टम में लगाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंःकोरोनाकाल में ये दवाइयां बनी संजीवनी, प्रदेश में 90% लोग कर रहे इसका प्रयोग