देहरादूनः उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. उन्होंने किसानों को कोरोना वॉरियर घोषित करने और उनका कर्ज माफ करने की मांग की. कमेटी ने फसलों का तत्काल भुगतान करने की मांग भी की. कमेटी ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि समेत लॉकडाउन के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में इसकी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार को करनी चाहिए. जिस तरह से कंपनियों और कर्मचरियों को बैंक में छूट दी गई है, उसी तरह किसानों को कर्जे में भी छूट दी जानी चाहिए. प्रदेश में कई जगहों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. लिहाजा सरकार जल्द बकाया भुगतान करे. कमेटी ने बिजली-पानी के बिल माफ करने को भी कहा.