उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट वाले वीडियो से बुरे फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस ने जगह-जगह फूंका पुतला, बर्खास्तगी की मांग - प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी खतरे में

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले वीडियो को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. राज्य के विभिन्न हिसों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाकर उनको बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ये पहाड़ के लोगों के साथ ज्यादती है.

premchand agarwal fight news
प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट न्यूज

By

Published : May 3, 2023, 1:38 PM IST

Updated : May 3, 2023, 5:30 PM IST

कांग्रेस ने फूंका प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला

विकासनगर: ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट से कांग्रेसी आक्रोशित हैं. पछवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया.

विकासनगर में प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन: पुतला दहन करने वाले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कल ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दो युवकों को सड़क पर मारपीट कर उत्तराखंड राज्य की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है. विकासनगर में कई कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इन लोगों ने पछवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में तिलक भवन विकासनगर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया. कार्यकार्ताओं ने उत्तराखंड सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट की ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य की गद्दी पर बैठाया, उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर और पीए के साथ राज्य के युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग: लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि इस घटना से उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है. चाहे अपने बेटे को कोरोना की आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो या विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट करना हो, प्रेमचंद अग्रवाल अपनी सत्ता की हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाते हुए राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग की है.

कोटद्वार में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी कोटद्वार महानगर के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की. कोटद्वार कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार तहसील चौक पर पहुंच कर ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इसके बाद कोटद्वार उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पर कई संगीन मामले दर्ज भी हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की कि तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से निष्कासित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट वीडियो: त्रिवेंद्र बोले- जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ये शोभा नहीं देता

प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ टिहरी में प्रदर्शन:कैबिनेट मंत्रीप्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ टिहरी में कांग्रेस ने नारेबाजी करने के साथ पुतला फूंका. उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नई टिहरी शहर में पुतला दहन के साथ नारेबाजी की गई. टिहरी जिले के कांग्रेस नेताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने सीएम से प्रेमचंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने मांग की. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री जिस तरह एक स्थानीय युवक को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. ये पहाड़ के लोगों के साथ ज्यादती है. सुरेंद्र नेगी टिहरी जिले का रहने वाला व्यक्ति है जो ऋषिकेश में निवास करता है.

ऋषिकेश में प्रेमचंद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग: कांग्रेसियों ने आज भारी बारिश के बीच मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान मंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तानाशाही करने में लगे हुए हैं. कई दफा उनकी इस प्रकार की हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जो अब बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं. नैतिकता के आधार पर कांग्रेसियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांगा. मारपीट करने के मामले में प्रेमचंद अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की.

पुतला दहन के दौरान कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अग्रवाल की यह कोई पहली अभद्रता नहीं है. पहले भी कई बार ऐसी हरकतें प्रेमचंद अग्रवाल कर चुके हैं. करीब दो साल पहले प्रेमचंद अग्रवाल की अपने ही राज्य मंत्री के साथ लड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हरिपुर फ्लाईओवर के लिए कुछ महिलायें मंत्री के पास आईं तो उनसे भी अभद्रता की गई थी. सड़क की मांग को लेकर एक वृद्ध महिला से भी मंत्री बदतमीजी की गई. कांग्रेसियों ने कहा कि इन्हीं सब मामलों को देखते हुए प्रेमचंद अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

बागेश्वर में भी प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग:बागेश्वर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक तिराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकताओं ने वित्त मंत्री को तानाशाह बताते हुए तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.

जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में स्टेट बैंक तिराहे पर एकत्रित होकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधानसभा स्पीकर वर्तमान काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सरेराह एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने की कड़ी निंदा करते की है.

Last Updated : May 3, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details