देहरादन:बीते रोज निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी और डेथ ऑडिट रिपोर्ट छुपाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य महकमे को 89 मरीजों की मौत का कई दिनों बाद पता चला. इसको लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर कोविड पीड़ितों और मृतकों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से तत्काल इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य में कोविड-19 से मरने वाले 89 मरीजों का आंकड़ा सरकार ने जानबूझकर दबाए रखा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 मरीजों व मृतकों के प्रति संवेदनहीनता को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की नजरों में 89 मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं है.