देहरादूनः हरिद्वार के महाकुंभ में आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांचों में हुए तथाकथित घोटाले पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसको लेकर तीरथ सरकार पर 302 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही की वजह से हरिद्वार कुंभ में आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांचों में भारी घोटाला किया गया है. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए महाकुंभ को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग पर बड़े स्तर पर धांधली करने का आरोप लगाया. प्रीतम सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस चाहती है तीरथ सरकार पर मुकदमा. कोरोना टेस्टिंग पर तथाकथित घोटाले पर कांग्रेस का आरोप
प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया. इस आयोजन के दौरान कोविड टेस्टिंग में घोटाला चलता रहा. लेकिन सरकार चिर निद्रा में सोई रही. पंजाब के एक व्यक्ति के पास कोरोना रिपोर्ट का मैसेज गया. तब उसने कहा कि मैं तो हरिद्वार के कुंभ में शामिल होने गया ही नहीं. उस व्यक्ति ने जब इस विषय को उठाया तो घोटाले का खुलासा हुआ.
प्रीतम सिंह ने कहा कि जो जांचें हुईं, उसमें एक लाख जांचें फर्जी पाई गई हैं. जबकि 700 लोगों की जांच एक ही एंटीजन टेस्ट में हुई और सैकड़ों लोगों का एक ही मकान का पता बताया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है कि महाकुंभ के दौरान कोविड जांचों में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है.
प्रीतम सिंह ने संबंधित एजेंसियों को भी निशाने पर लिया
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन एजेंसीज को कोरोना टेस्टिंग के लिए नियुक्त किया गया और जिस कुंभ में 70 लाख लोगों ने प्रतिभाग किया, वहां कम से कम एजेंसी की कैपेसिटी सरकार को देखनी चाहिए थी. वहां बिना आईसीएमआर के अनापत्ति प्रमाण पत्र के एजेंसियां नियुक्त कर दी गईं और नियम, कायदे-कानून दरकिनार कर दिए गए.
इसके अलावा उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में लेनदेन हुआ और एजेंसियों को नामित किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शासनकाल को अंधेर नगरी चौपट राजा के समान बताया. प्रीतम सिंह का यह भी कहना है कि महाकुंभ के दौरान इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन हरिद्वार में अन्य जनपदों की अपेक्षा 80 प्रतिशत कोरोना की रफ्तार कम रही, आखिर यह कैसे संभव हुआ?
प्रीतम सिंह ने तीरथ सरकार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना काल में एनएचएम और डीजी हेल्थ के माध्यम से खरीदे गए उपकरणों पर भी भारी घोटाला होने का अंदेशा जताया है. उनका कहना है कि इन सभी मामलों पर सरकार पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि कोविड टेस्टिंग के नाम पर बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है.
ये भी पढ़ेंःपार्टी छोड़ने वालों पर हरदा की पोस्ट, सच्चे कांग्रेस मैन के लिए खुले हैं वापसी के दरवाजे
कांग्रेसी आगामी 25 तारीख को हरिद्वार के गंगा तट पर रखेंगे उपवास
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन्हीं विषयों को उठाते हुए आगामी 25 तारीख को हरिद्वार के गंगा तट पर सांकेतिक उपवास रखने जा रहे हैं.
कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गंगा की पवित्रता को भी समाप्त करने का काम किया है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस अपने आंदोलन के प्रथम चरण में हरिद्वार में सांकेतिक उपवास रखेगी. उसके बाद इन्हीं विषयों को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगी.