देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी कैबिनेट सहित बैठक में सम्मिलित सभी अधिकारियों को क्वारंटाइन करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शासकीय बैठकों में शामिल रहे हैं. ऐसे में बैठकों में शामिल हुए सभी मंत्रियों और अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन करना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रही हैं, वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में सतपाल महाराज को शासकीय बैठकों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था. इससे कैबिनेट बैठकों में शामिल होने वाले मंत्री, खुद सीएम और अधिकारी संक्रमित हो सकते है. ऐसे में सभी को केन्द्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन होना चाहिए.