उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सरकार से की टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाने की मांग - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा है. वहीं कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 13, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:28 PM IST

देहरादून: राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार को पार करते हुए 11302 हो गया है. वहीं, इस संक्रमण से अभी तक 143 लोगों की जान चली गई है. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार से टेस्टिंग की रफ्तार और कोविड जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को कोरोना के टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ानी चाहिए और जब टेस्टिंग के रफ्तार बढ़ेगी तो प्रदेश में कोरोना के वास्तविक मरीज सामने आएंगे. उसके बाद स्वाभाविक है कि कोरोना के मरीजों में इजाफा होगा. लेकिन बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि पूरे देश के भीतर उत्तराखंड कोरोना टेस्टिंग में सबसे निचले पायदान में है. क्योंकि सरकार टेस्टिंग भी कम कर रही है और इससे बैकलॉग बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार, अब तक 143 की मौत

ऐसे में कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि कोरोना के टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही टेस्टिंग सेंटरों की संख्या भी बढ़ाये, ताकि बैकलॉग भी ना रहे और जांच के परिणाम भी जल्द सामने आएं. इससे प्रदेश में संक्रमण की वास्तविकता का पता चल पाएगा.

प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उत्तराखंड में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में सरकार को टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाते हुए टेस्टिंग सेंटरों की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details