देहरादून:विपक्ष में बैठी सरकार देहरादून शराब कांड पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन देगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है सरकार अवैध शराब माफिया पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में जहरीली शराब का काला कारोबार चल रहा है. जिससे लोगों की मौत हो रही है. इस संबंध कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.
कांग्रेस को उम्मीद है उसने ज्ञापन देने के बाद जिस तरह राज्यपाल ने डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे. उसी तरह जहरीली शराब मामले में भी राज्यपाल सरकार और अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगी.