देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस भर्ती में जिलेवार मेरिट लगाने और पुलिस ग्रेड पे को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. कांग्रेस ने पुलिस की भर्ती पूर्व की भांति जिलेवार मेरिट लगाने की मांग भी उठाई. कांग्रेस ने कहा कि नई पुलिस भर्ती प्रक्रिया से युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में काफी कम संसाधनों में प्रदेश के युवा फौज और पुलिस की भर्तियों की तैयारी करते हैं. कम संसाधनों के बावजूद युवाओं में पुलिस में जाने और राज्य की सेवा करने की ललक बनी रहती है. कांग्रेस ने कहा कि पहले राज्य में पुलिस की भर्ती जिलेवार मेरिट के आधार पर हुआ करती थी. इसमें प्रत्येक जिले के युवाओं को इसका लाभ मिलता था. साथ ही जिले के कितने युवाओं को रोजगार मिला इसका आंकड़ा निकालना भी आसान होता था.
इसके अलावा उन्होंने पुलिस ग्रेड पे का मामला उठाते हुए कहा कि पूर्व में उत्तराखंड में पे ग्रेड 4600 करने को लेकर कई आंदोलन हुए. क्योंकि यह मांग पुलिसकर्मियों की जायज थी. स्वयं मुख्यमंत्री ने भी उनका ग्रेड पे 4600 करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार ने अभी तक पुलिस कर्मचारियों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया है.
ये भी पढ़ेंः आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को भेजा कानूनी नोटिस, पेचीदा हुआ BKTC विवाद