उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की बीजेपी सरकार की शिकायत - Congress delegation news

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में राज्यपाल से की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने के कई आरोप लगाए.

Congress delegation news
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Jan 8, 2020, 6:13 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. साथ ही जनहित से जुड़े 10 मुद्दों को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा शामिल रहे.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार जनसाधारण के मुद्दों की लगातार अनदेखी कर रही है. आज देश का आम नागरिक महंगाई से ग्रसित है तो वहीं व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. 100 दिन में महंगाई कम करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.

साथ ही कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य के किसानों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिन के भीतर किया जाएगा. लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी राज्य सरकार अपने इस वायदे पर अमल करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भी ट्रेड यूनियन के बंद का असर, बारिश के बाद भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

वहीं भाजपा सरकार ने 100 दिन के भीतर लोकायुक्त लाने की बात कही थी, लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था बनाने में भी भाजपा सरकार फेल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details