उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने CS को सौंपी प्रवासियों की लिस्ट

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश से जाने और आने वाले प्रवासियों की लिस्ट मुख्य सचिव को सौंपा है.

Congress delegation
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने CS को सौंपी प्रवासियों की लिस्ट.

By

Published : May 19, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को प्रवासियों की लिस्ट सौंपी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में उत्तराखंड वापस आने और जाने वाले लोगों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से प्रवासियों के जल्द घर वापसी की मांग की है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने CS को सौंपी प्रवासियों की लिस्ट.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से बसों में प्रवासियों से 500 रुपए लेने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक सरकार ग्राम प्रधानों को 10 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करा रही है. लेकिन ग्राम प्रधानों को इस बात की जानकारी ही नहीं है.

ये भी पढ़ें:चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव को बताया कि हरिद्वार के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंजापुर के पास जहरीले पानी की समस्या से लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार तुरंत पानी जांच कराए और लोगों के जीवन को सुरक्षित करे. इस दौरान मुख्य सचिव ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details