देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसमें चाहे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू का मामला हो या फिर उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पौड़ी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की बात. इन सभी मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मगंलवार को राज्यपाल से मिला.
कांग्रेस ने देहरादून में बढ़ते डेंगू के मामलों और आपदा राहत मामलों में सरकार की लापरवाही बरतने की शिकायत राज्यपाल से की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एक ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. कई जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. अकेले देहरादून में ही डेंगू के मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है. दर्जनों लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार डेंगू से लड़ने और उसकी रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जगाने के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला.