देहरादूनःकांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लखीमपुर-खीरी की घटना के सभी दोषियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इस संबंध में राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि लखीमपुर-खीरी की घटना से सभी किसान आहत हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसान और उनके खेत-खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षड्यंत्र रच रही है. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार 3 कृषि कानूनों के जरिए देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश के साथ ही देश के अन्नदाता की मेहनत को पूंजीपतियों के हाथों में देने का षड्यंत्र रच रही है.