देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला (UKSSSC paper leak case) सहित सहकारिता और शिक्षा विभाग में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की (Congress delegation meets Governor). इस दौरान इन सभी मामलों में जांच और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग प्रतिनिधि मंडल की तरफ से की गई. वहीं, स्वयं सहायता समूह का फंड रोके जाने को लेकर भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से शिकायत की (Congress delegation complains to Governor).
उत्तराखंड में इन दिनों ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक मामला (Competitive exam paper leak case) छाया हुआ है. मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह से पूछताछ (Mastermind Hakam Singh questioned) के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारियां की जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह (Governor Retd Lt Gen Gurmeet Singh) से मुलाकात की.
इस दौरान करण माहरा ने इन सभी मामलों में बड़े चेहरों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणेश गोदियाल ने सहकारिता में हुए कथित गलत नियुक्तियों का मामला भी उठाया. साथ ही शिक्षा विभाग की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान स्वयं सहायता समूह को लेकर अपनी बात रखी.