उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने सीएस उत्पल कुमार से की मुलाकात, बाहरी राज्यों में फंसे 21 हजार लोगों का सौंपा डाटा

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से कम से कम 20 हजार करोड़ का पैकेज मांगना चाहिए था. जिससे प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा हो सके, लेकिन प्रधानमंत्री से जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है, उसमें मुख्यमंत्री मौन रहे और किसी भी आर्थिक पैकेज की बात कहने का साहस नहीं कर पाए.

कांग्रेस
प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 30, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 5:45 PM IST

देहरादूनः बीते रोज विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत को मांगपत्र सौंपने गए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बगैर मुलाकात के वापस लौटना पड़ा था. जिसे लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी है. इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों में फंसे 21 हजार लोगों का डाटा सौंपा और उनकी वापसी की मांग की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों में उत्तराखंड के कई लोग फंसे हुए हैं. जिसे लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सीएम से मुलाकात करने गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने मिलने से इंकार कर दिया, जो निंदनीय है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उनको बाहर फंसे लोगों को लाने, किसानों को मुआवजा और गरीबों को खाद्यान्न दिलाने समेत विभिन्न विषयों को रखना चाहता था.

कांग्रेसियों ने सीएस उत्पल कुमार से की मुलाकात.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के समय के अनुसार उनसे मिलने गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने ये कहकर मिलने से मना कर दिया कि 4 से ज्यादा लोगों से नहीं मिलेंगे. जिसके कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा है. जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है.

ये भी पढ़ेंःहरदा ने CM को लिखा ई-पत्र, कहा- प्रवासियों को वापस लाएं, उनकी हिम्मत टूट रही है

साथ ही कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि सूबे के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से कम से कम 20 हजार करोड़ का पैकेज मांगते, जिससे यह प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा हो पाता, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है, उसमें मुख्यमंत्री मौन रहे ओर किसी भी आर्थिक पैकेज की बात कहने का साहस नहीं कर पाए.

प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने यूकेडी के प्रतिनिधिमंडल से इसलिए मुलाकात की, क्योंकि वो चेक लेकर उनके पास गए थे. लेकिन, कांग्रेसी सीएम को चेक दे या फिर जनता का सहयोग करें. ऐसे में कांग्रेसजनों ने यह निर्णय लिया है कि सभी कांग्रेसी जनता की सेवा ही करेंगे.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के 21 हजार लोगों से संबंधित डाटा देवभूमि ऐप के माध्यम से एकत्रित किया है, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात ना होने की सूरत में आज कांग्रेस ने चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार को डाटा सौंपा है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details