उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की नगर आयुक्त से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और उसका जल्द समाधान कराने की मांग की.

dehradun
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 2, 2020, 4:28 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमें कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी को देखते हुए हाउस टैक्स के बकायेदारों को 15 जुलाई तक 20 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है, कि वर्तमान में फैली कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लयाया गया था. ऐसे में लोग हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाए थे. इसलिए इस छूट को 31 जुलाई तक बढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही नगर निगम के स्तर से स्ट्रीट वेंडरों को दस-दस हजार रुपए ऋण दिया जाना चाहिए. इसके अलावा शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों को लोन देकर नगर निगम को इसकी सूची तैयार करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: चारधाम यात्रा को लेकर इंदिरा हृदयेश ने CM को दिया ये सुझाव

शर्मा ने कहा कि मॉनसून का सीजन शुरू हो चुका है. वहीं, अभीतक गली-मोहल्लों और अन्य जगहों की सड़कों की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में निगम को जल्द ही इन सड़कों को दुरुस्त करना चाहिए ताकि, जलभराव की समस्या न हो. इसके अलावा नए वॉर्डों में एलईडी और स्ट्रीट लाइट भी जल्द लगाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बाजपुर: नाबालिग ने ताऊ और मामा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

वहीं, नगर आयुक्त ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए गए सभी पहलुओं को बिंदुवार चिन्हित किया जाएगा और अतिशीघ्र इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details