उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर अवर अभियंता को सौंपा ज्ञापन - पीडब्ल्यूडी के एई से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एई से मिला था.

dehradun
प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन

By

Published : Sep 18, 2020, 7:56 PM IST

देहरादून: 50 लाख रुपए की लागत से सेंट जूडस चौक पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के काम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. उन्होंने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एई के एक ज्ञापन भी दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ सरकारी पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है.

कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि सेंट जूडस चौक पर पीडब्ल्यूडी सौंदर्यीकरण के साथ सड़क के चौड़ीकरण का काम भी करा रहा है, लेकिन चौड़ीकरण के नाम पर जो काम किया जा रहा है उसमें बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. न तो अभी तक नालों की सफाई की गई है और न ही अब तक खुदाई का काम हुआ है.

पढ़ें-खटीमा: कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जताया आक्रोश

शर्मा के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मांग है कि वहां पहले नालों की सफाई होना चाहिए है, ताकि उन्हें जलभराव की समस्या से राहत मिल सकें. इसके अलावा सौंदर्यीकरण के नाम पर वहां पर सिर्फ रुपए को खुर्दबुर्द करने की काम किया जा रहा है.

वहीं, इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एई नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नाले की सफाई नगर निगम को करनी है. सेंट जूडस चौक ब्लैक स्पॉट में चिन्हित है तो केंद्र से इसके लिए बजट आया है. उसी बजट से चौक के सौंदर्यकरण और सुधारीकरण का काम किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details