देहरादून: 50 लाख रुपए की लागत से सेंट जूडस चौक पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के काम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. उन्होंने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एई के एक ज्ञापन भी दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ सरकारी पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है.
कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि सेंट जूडस चौक पर पीडब्ल्यूडी सौंदर्यीकरण के साथ सड़क के चौड़ीकरण का काम भी करा रहा है, लेकिन चौड़ीकरण के नाम पर जो काम किया जा रहा है उसमें बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. न तो अभी तक नालों की सफाई की गई है और न ही अब तक खुदाई का काम हुआ है.