देहरादूनःकांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन (Submitted memorandum to Chief Electoral Officer) सौंपा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) द्वारा नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंग वस्त्र के साथ नामांकन किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of model code of conduct) है.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि इस बात का संज्ञान ना तो मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लिया गया और ना ही रिटर्निंग ऑफिसर ने इस बात पर आपत्ति जताई है. इससे विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा होता है. कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुष्कर धामी का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने के मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.