उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CEO से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की CM धामी की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर सीएम पुष्कर सिंह धामी की शिकायत की है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि चंपावत उपुनाव में नामांकन के दौरान सीएम धामी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : May 11, 2022, 7:38 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन (Submitted memorandum to Chief Electoral Officer) सौंपा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) द्वारा नामांकन स्थल पर भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले अंग वस्त्र के साथ नामांकन किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of model code of conduct) है.

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि इस बात का संज्ञान ना तो मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लिया गया और ना ही रिटर्निंग ऑफिसर ने इस बात पर आपत्ति जताई है. इससे विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा होता है. कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुष्कर धामी का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने के मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने CEO से की CM धामी की शिकायत.
ये भी पढ़ेंःचंपावत विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामांकन

कांग्रेस का मुख्यमंत्री पर आरोप:कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. गरिमा का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें रूल्स एंड रेगुलेशन की समुचित जानकारी होनी चाहिए.

गरिमा ने कहा कि चंपावत उपचुनाव को देखते हुए 3 मई से आचार संहिता लगा दी गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री 7 मई को एक चिट्ठी जारी करवाते हैं और एक ऑन ड्यूटी अधिकारी को नोडल अधिकारी बना देते हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस जन निर्वाचन आयोग का धन्यवाद अदा करते हैं जिन्होंने इस नियुक्ति को निरस्त कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लगातार चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details