गरिमा दसौनी ने महेंद्र भट्ट के बयान की कड़ी निंदा की. देहरादून:ऋषिकेश में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में जोशीमठ आपदा के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने माओवादियों को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के मुद्दे को माओवादी ताकतें हवा देने का काम कर रही हैं. महेंद्र भट्ट इस बयान के बाद कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस बयान की तीखी निंदा की है.
गरिमा दसौनी का कहना है कि महेंद्र भट्ट का जोशीमठ के परिपेक्ष्य में दिया गया बयान अत्यधिक गंभीर है. उन्होंने कहा कि अगर सामरिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण कहे जाने वाले जोशीमठ में माओवादी ताकतें सक्रिय हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास इसके पुख्ता सबूत हैं, तो ऐसे में इसे सरकार का फेलियर ही समझा जाएगा. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस ओर कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की?
गरिमा का कहना है कि यह बयान देकर महेंद्र भट्ट ने अपनी सरकार पर बहुत सारे प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जोशीमठ में राज्य विरोधी या देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं, तो ऐसे में धामी सरकार कार्रवाई करने में देरी क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के बाद कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-Governor Gurmeet Singh: दिल्ली में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पीएम और अमित शाह से की मुलाकात
गरिमा का कहना है कि अपने बयान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने असुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देश और दुनिया में देने का काम किया है. जिस राज्य में लोग गुलदस्ते के समान रहते हैं, वहां के सौहार्दपूर्ण वातावरण में जहर घोलने का काम किया गया है. जब वो बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, तब उन्होंने जोशीमठ के लिए कुछ भी नहीं किया. अब एक बार फिर उन्होंने उत्तराखंड को शर्मसार करने वाला बयान दिया है और अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं.