उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को घेरा, एक महीने का दिया अल्टीमेटम - कांग्रेस पार्षद उर्मिला थापा

Congress councilor protest in Dehradun देहरादून नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों पर वर्क ऑर्डर पास ना करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:07 PM IST

कांग्रेस पार्षदों ने मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को घेरा

देहरादून: कांग्रेस पार्षदों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा है. इसी बीच कांग्रेस पार्षद उर्मिला थापा ने नगर निगम के अधिकारियों पर वर्क ऑर्डर पास नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही एक महीने का अल्टीमेटम भी दिया है. वहीं, अगर एक महीने के अंदर वर्क आर्डर पास नहीं किए गए, तो प्रतिदिन पार्षद नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.

वर्क ऑर्डर पास नहीं करने का आरोप:कांग्रेस पार्षद उर्मिला थापा ने कहा कि बरसात के कारण कई वार्डों में सड़कें टूट गई हैं. पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है, जबकि पार्षदों का कार्यकाल दिसंबर तक समाप्त हो रहा है. ऐसे में अभी तक निगम द्वारा वर्क ऑर्डर पास नहीं किए गए हैं. जिससे पार्षद अपने क्षेत्रों में कार्य नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेंडर 6 से 7 महीने में हो जाते हैं. वहीं, जब टेंडर आ जाते हैं, तो वर्क ऑर्डर नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:धामी सरकार पर बरसी कांग्रेस, हल्द्वानी में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई:कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि आवश्यक कार्यों के कोटेशन कराने के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षद कई बार वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जाता है. अब तक नगर निगम प्रशासन कह रहा था कि बरसात के कारण वार्डों में काम नहीं हो सकते हैं, लेकिन जब बरसात खत्म हो चुकी है, तो टेंडर के वर्क ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Rera Act Protest: सीएम से बातचीत के बाद किसानों का धरना स्थगित, 5 अक्टूबर तक दी मोहलत, जानें क्या थी मांगें

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details