उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर कांग्रेसी सभासदों ने किया मेयर का घेराव

कांग्रेसी पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि नियमानुसार जल्द ही सार्वजनिक शौचालय को दोबारा से बनवाया जाएगा.

कांग्रेस सभासदों का प्रदर्शन

By

Published : May 17, 2019, 9:41 PM IST

ऋषिकेश:भैरव कॉलोनी में चंद्रभागा नदी के किनारे बन रहे शौचालय पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसी सभासदों ने ऋषिकेश मेयर का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसी सभासदों ने नगर निगम कार्यालय में काफी देर तक हंगामा भी किया. हालांकि, मेयर के आश्वासन के बाद सभासदों का विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.

पढ़ें- आवासीय भवनों में कर्मिशयल गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं, एक जून से होगा एक्शन

भैरव कॉलोनी में चंद्रभागा नदी के किनारे पिछले कई सालों से सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था. सार्वजनिक शौचालय के पास ही एक व्यक्ति झोपड़ी डालकर रह रहा था लेकिन अब एक व्यक्ति विशेष के द्वारा शौचालय की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. इस को लेकर कांग्रेस सभासदों ने ऋषिकेश नगर निगम में मेयर अनीता ममगई के कार्यालय के बाहर विरोध प्रर्दशन किया. साथ सभासदों ने सार्वजनिक शौचालय के पुनर्निर्माण की भी मांग की. कांग्रेसी पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि नियमानुसार जल्द ही सार्वजनिक शौचालय को दोबारा से बनवाया जाएगा.

कांग्रेस सभासदों का प्रदर्शन

इस मामले पर ऋषिकेश मेयर अनीता ममगई ने कहा कि भैरव कॉलोनी में सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया जा रहा था. लेकिन वहां पर रह रहे कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि खाली पड़ी भूमि पर शौचालय का निर्माण होना चाहिए अब जो भी उचित होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ समय ही मेयर अनीता ममगई ने सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार के लिए नारियल फोड़कर शिलान्यास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details