उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई व्यवस्था पर बिफरे कांग्रसी पार्षद, नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - विधायक ने सफाई की व्यवस्था ना होंने पर दी चेतावनी

राजपुर के विधायक का कहना है कि जिले में जब से नगर-निगम बना है. तब से ना तो उसमें एक भी टेंडर हुए हैं और ना ही शहर में ठीक से सफाई की व्यवस्था है. जिसके लिए उन्होंने परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी.

पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 16, 2019, 6:34 PM IST


देहरादून: नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम वार्ड के गठन को 8 महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन अबतक इस वार्डों में कोई भी टेंडर नहीं हुआ है, जबकि सभी वार्डों के विकास कार्यों का आकलन हो चुका है. जबकि, नगर की सफाई व्यवस्था अब भी पटरी पर नहीं लौटी है.

नगर आयुक्त ने मिलने पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि इन वार्डों की सफाई व्यस्था के लिए नगर निगम प्रशासन को जल्द से जल्द टेंडर करने चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 25 जुलाई तक नगर-निगम बोर्ड टेंडर नहीं करता है, तो सभी कांग्रेसी पार्षद नगर-निगम परिसर में मेयर ओर नगर आयुक्त का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने तालाबंदी की भी चेतावनी दी है.

पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वहीं, इस मामले में राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि नगर निगम बोर्ड के गठन को 8 महीने का समय हो चुका है. लेकिन अभीतक एक भी वार्ड में टेंडर नहीं हुआ है. ऐसे में वार्डों में काम न होने से सभी पार्षद परेशान है. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन, कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे में पार्षदों द्वारा ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर 100 वार्डों में टेंडर नहीं हुए तो वह नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे.

जबकि, नगर आयुक्त का कहना है कि 25 जुलाई तक सभी वार्डों के टेंडर कर दिए जाएंगे. वहीं, इन वार्डों के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा. शहर के छोटे-बड़े नालों की समय-समय पर सफाई के लिए अलग से कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी. जल्द ही पार्षदों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details