देहरादून: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. उत्तराखंड की जिम्मेदारी अविनाश पांडे को दी गई है. अविनाश पांडे राज्य में स्क्रीनिंग कमेटी को हेड करेंगे.
उत्तराखंड की बात करें तो कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में अविनाश पांडे के अलावा अजय कुमार, विरेंद्र सिंह राठौर, देवेंद्र यादव, गणेश गोडियाल, प्रीतम सिंह हरीश रावत को रखा गया है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की दावेदारी पर विचार करने के बाद कुछ चुनिंदा लोगों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है. जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाती है.