देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. बारिश के कारण हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में किसानों और व्यापारियों के अलावा स्थानीय निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा है. जिसको देखते हुए कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री और प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कमेटी में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत ,वीरेंद्र जाति, रवि बहादुर के अलावा हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और नगर अध्यक्ष मंगलौर प्रदुमन अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत समिति के सचिव होंगे. पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे हरिद्वार जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. साथ ही वे आपदा पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे.कांग्रेस की तरफ से सरकार और शासन प्रशासन से बातचीत करके आपदा पीड़ितों और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई जाएगी.