मसूरी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से रोज कमाकर अपने परिवारों का पालन पोषण करने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है. वहीं कांग्रेस कमेटी द्वारा मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी कोतवाल को मोदी किचन के सहयोग के लिए 21 हजार रुपए दिए गए. साथ ही सिल्वर फाइल की थैलियां दी गई.
कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. ऐसे में राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी किचन कोई पार्टी विशेष का नहीं है, ऐसे में इस समय सभी को सहयोग करना चाहिए. इसके लिए उनके नेतृत्व में मसूरी के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 21 हजार रुपये और अलमुनियम फाइल की थैलियां मोदी किचन को दिया.