देहरादून:एक सर्वेक्षण को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही है कि बेरोजगारी की दर में उत्तराखंड पहले नंबर पर पहुंच गया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिवेंद्र शासनकाल में महंगाई, शिक्षा, विकास, सड़क और स्वास्थ्य, में बेशक उत्तराखंड फिसडी साबित हो रहा है, लेकिन एक ताजा सर्वेक्षण में उत्तराखंड देशभर में बेरोजगारी दर के मामले में अव्वल हो गया है.
पढ़ें-पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी
धस्माना ने कहा है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी द्वारा करवाए गए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में बेरोजगारी दर में 22.3 प्रतिशत पर दर्ज करके उत्तराखंड ने पहला स्थान दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस सर्वें में त्रिवेंद्र की पोल खोल दी है. इस सरकार ने अपने कार्यकाल में रिक्त पड़े पदों को भरने का कोई काम नहीं किया है.
एक तरफ जहां विपक्ष रोजगार को लेकर सरकार पर हमलावर हो रहे हैं तो वहीं, आंकड़ों से भाजपा विपक्षी दलों पर पलटवार करने में लगी हुई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन का कहना है कि कांग्रेस को आंकड़ों के साथ सामने आना चाहिए. भाजपा का कहना है कि वर्ष 2017 से लेकर 2020 के दौरान अलग-अलग सेक्टरों में 7.12 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया. इस दौरान 16 हजार सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिए गए.