देहरादून:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रदेश में नए पार्टी कार्यालय का शिलान्यास कर दिया है. वहीं, इस कार्यालय के निर्माण के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से चंदा जुटाएगी. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरे देश और प्रदेश के लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं, बीजेपी अपने पांच और सात सितारा दफ्तार बनाने में जुटी हुई है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी के नए दफ्तर को लेकर जमकर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर कोरोना की वजह से जनता की आर्थिक स्थिति खराब है. हर तरफ बेरोजगार घूम रहे हैं. जिसके पास रोजगार था उसका रोजगार भी छिन गया है.
धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार में व्यापार और व्यापारी तबाह हो गए, देश में किसानों की बुरी हालत है. पूरे देश के अंदर मजदूरों की क्या दुर्गति हो रही है वह किसी से छुपा नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी , अडानी और अंबानी तीन ऐसे हैं जिनकी संपत्ति लगातार बढ़ती रही. वहीं, बीजेपी ने अपने सात सितारा दफ्तर बनाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कह रहे हैं कि प्रदेश कार्यालय का दफ्तर दिल्ली की तर्ज पर पांच सितारा कैटेगरी की तरह बनाया जाएगा.