देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार 18 मार्च को अपने 4 साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में सरकार इस कार्यकाल का न केवल लेखा-जोखा लोगों के सामने रखेगी, बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 4 साल पूरे होने को एक उत्सव के रूप में मनाने की भी तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के इस उत्सव को फीका करने की तैयारी कर रही है.
सोमवार से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. सरकार सत्र में आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ बड़े निर्णय ले सकती. उधर सत्र खत्म होने के बाद सरकार की अगली तैयारी त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर रहेगी. मौजूदा जानकारी के अनुसार सरकार इन 4 सालों पर न केवल विभाग व सरकार की तरफ से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने जा रही है, बल्कि इस 4 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर इसे विकास के 4 साल के रूप में उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. हालांकि सरकार की इन तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ ले लिया है.