उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ के विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना - कुंभ के विकास कार्यों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

हरिद्वार महाकुंभ मेले के इंतजामों से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह 22 फरवरी तक अधूरे पड़े सभी कार्यों को पूरा कराए. इसी को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

uttarakhand Congress news
uttarakhand Congress news

By

Published : Jan 14, 2021, 7:21 PM IST

देहरादून: कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिर हृदयेश ने करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े कुंभ के आयोजन को लेकर बीजेपी सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार कुंभ का आयोजन कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. कुंभ विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के कारण केंद्रीय मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा. जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.

पढ़ें-PM मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि ने दी तहरीर

प्रीतम सिंह ने कहा कि यूपी में जब कुंभ हुआ था तो केंद्र सरकार ने भरपूर पैसा दिया था, लेकिन हरिद्वार कुंभ में केंद्र सरकार को जो सहायता करनी चाहिए वो उन्होंने नहीं की. इसके अलावा कुंभ के लिए जो पैसा मिला है, उसमें भी बड़े स्तर पर भष्ट्राचार हुआ है. हाई कोर्ट ने भी कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार को जो फटकार लगाई है, उसने सरकार की पोल खोलने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details