उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पौड़ी और डोईवाला से बदला प्रत्याशी, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे दावेदार - Pauri assembly seat

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें डोईवाला विधानसभा सीट से मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद मोहित उनियाल अपने समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. उधर, पौड़ी विधानसभा सीट से विनोद धनोषी का टिकट काट कर नवल किशोर को टिकट दिया है.

doiwala latest hindi news
डोईवाला

By

Published : Jan 27, 2022, 3:04 PM IST

डोईवाला/पौड़ी:कांग्रेस ने पहलेडोईवाला विधानसभा से पहले मोहित उनियाल (Congress leader Mohit Uniyal) को टिकट दिया था लेकिन नॉमिनेशन से पहले प्रत्याशी बदल दिए गए हैं. तीसरी लिस्ट में डोईवाला से मोहित की जगह गौरव चौधरी (Congress candidate Gaurav Choudhary) को टिकट दिया गया है. एन वक्त पर प्रत्याशी बदले जाने से कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई कार्यकर्ता राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

मोहित उनियाल ने कहा है कि सभी तैयारी करने और जनता का अपार समर्थन मिलने के बाद उनका टिकट काट दिया गया है. पहली बार डोईवाला से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट मिला था. लेकिन उनकी और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसको लेकर वो राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. मुलाकात करने के बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

पढ़ें- टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने

उधर, पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस की मुश्किले और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. पार्टी से टिकट की आस लगाए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद धनोषी (Vinod Dhanoshi) की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. कांग्रेस ने नवल किशोर को प्रत्याशी बनाया है. विनोद धनोषी का कहना है कि उनके समर्थक अब उनको निर्दलीय ही मैदान में उतारना चाहते हैं. इस संबंध में वे जल्द ही समर्थकों से चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details