देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 21 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को पहले ही भेज दी है. ऐसे में शुक्रवार को होने वाले बैठक के बाद कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जारी होने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दे दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी ने नई लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंप दी है. अब कांग्रेस हाईमान इस लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. 21 जनवरी को इसके लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद हाईकमान लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.