उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस मना रही है अफसोस दिवस, 1 घंटे रखा मौन उपवास - अफसोस दिवस

प्रधानमंत्री मोदी के ऋषिकेश एम्स दौरे को निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अफसोस दिवस मना रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने मौन उपवास रखा.

Afsos Diwas
Afsos Diwas

By

Published : Oct 8, 2021, 2:07 PM IST

देहरादून:लखीमपुर घटना से आहट और प्रधानमंत्री मोदी के ऋषिकेश एम्स दौरे को निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अफसोस दिवस मना रहे है. अपने एम्स दौरे के दौरान पीएम मोदी की ओर से प्रदेशवासियों के लिए कोई घोषणा न होने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस जन गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक घंटे के मौन उपवास पर बैठे.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि उत्तराखंड का बेरोजगार आस लगाए बैठा था कि प्रधानमंत्री निश्चित ही देहरादून आकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य के लिए रोजगार की सौगात लेकर आएंगे. लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्होंने इस दिशा में कोई घोषणा नहीं की. इसके अलावा किसानों को उम्मीद थी कि लखीमपुर में हुई किसानों के साथ बर्बरता के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री प्लास्टिक के रूप में दो शब्द कहेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

कांग्रेस मना रही है अफसोस दिवस.

पढ़ें:कॉर्बेट में रोटेशन प्रणाली को लेकर दो फाड़, कोई कर रहा विरोध तो कहीं बंटी मिठाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान ढाणी सरकार को गन्ने का मूल्य बढ़ाने और बकाए की अदायगी करने के निर्देश देते लेकिन अफसोस है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अफसोस दिवस के रूप में 1 घंटे का मौन उपवास रखा. उसके बाद कांग्रेस जन सबको सम्मति देकर भगवान भजन गाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details