मसूरी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. मसूरी में दिनों-दिनों चुनावी सरगर्मी से चुनाव रोचक होता जा रहा है. मसूरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली आमने-सामने हैं. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी को लेकर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर नजर आ रही है. वहीं मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगती हुई दिखाई दे रही हैं.
गोदावरी की बहन हैं कल्पना: गोदावरी थापली की बहन कल्पना गुरुंग भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं. कल्पना गुरुंग ने मसूरी विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों में गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की. कल्पना गुरुंग ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं और भाजपा के लिए काम कर रही हैं. दूसरी ओर उनकी सगी बड़ी बहन गोदावरी थापली कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं को सम्मान नहीं देती है. वह 25 साल से कांग्रेस की सेवा कर रही थीं लेकिन 25 साल में एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान देने का काम नहीं किया.