देहरादून:मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोदावरी ने कहा है कि गणेश जोशी मसूरी की जनता से धोखा कर रहे हैं. गणेश जोशी फौज में 4 साल भी नहीं रहे, वह सेना से भाग गए थे. उन्होंने राष्ट्र के साथ भी धोखा किया है लेकिन उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने उनको सैनिक कल्याण मंत्री बनाया दिया. थापली ने जोशी को चैलेंज करते हुए कहा कि वह भगोड़े हैं और अगर वह सेना में रहे हैं तो सेना से संबंधित दस्तावेज दिखाएं.
मसूरी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी से सबसे ज्यादा पर्यटन का राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होता है, लेकिन आज भी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. डेढ़ से 2 किमी की दूरी पर कोई भी शौचालय नहीं है. वहीं पूर्व में कांग्रेस सरकार ने जिस टाउनहॉल और पार्किंग के लिए धन आवंटन किया था और कांग्रेस ने शिलान्यास किया था. भाजपा सरकार आज भी वह काम शुरू नहीं कर पाई है. बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं पर अपने लोकार्पण क बोर्ड लगा दिए हैं.