उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही बहन पर बोला काउंटर अटैक, कही ये बात - Godavari Thapli's statement on Kalpana Gurung

मसूरी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपनी ही बहन पर जवाबी हमला किया है. गोदावरी थापली ने कहा कल्पना फिजूल की बातें करती हैं, इसका कोई अस्तित्व नहीं है.

congress-candidate-godavari-thapli-said-counter-attack-on-his-sister-in-mussoorie
मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही बहन पर बोला काउंटर अटैक

By

Published : Feb 9, 2022, 3:11 PM IST

मसूरी: प्रदेश में चुनावी राजनीति चरम पर है. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसी में प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपनी बहन कल्पना गुरुंग पर जवाबी हमला किया है. गोदावरी थापली ने कहा जो अपनी बहन की नहीं हुई, वह भाजपा की क्या होगी.

गोदावरी थापली ने अपनी बहन कल्पना गुरुंग पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कल्पना गुरुंग उनकी सगी बहन नहीं हैं. कल्पना गुरुंग भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी से पहले उनका प्रचार कर रही हैं, वह हर जगह बता रही हैं कि वह कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की बहन हैं. उन्होंने कहा उनकी बहन भाजपा में गई है इससे उनको कोई नुकसान होने वाला नहीं है, बल्कि उनको इससे फायदा ही हो रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली.

पढ़ें-Uttarakhand Election: थोड़ी देर में गडकरी जारी करेंगे BJP का मेनिफेस्टो, इन मुद्दों पर केंद्रित होगा 'दृष्टिपत्र'

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ उसे इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा जो अपने परिवार और अपनी बहन की नहीं हुई वह भारतीय जनता पार्टी की क्या होगी?. उन्होंने कहा कांग्रेस लगातार महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है. कांग्रेस के शासन में ही देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर प्रतिभा पाटिल रही. स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की कमान संभाली. उन्होंने बहुत लंबे समय तक देश को चलाया.

पढ़ें-Laksar Assembly Seat: BJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल

उनको दूसरी बार मसूरी विधानसभा से कांग्रेस ने टिकट दिया है. उन्होंने कहा कल्पना फिजूल की बातें करती हैं, इसका कोई अस्तित्व नहीं है. न वह कांग्रेस में किसी पद पर थी, और न ही वह भाजपा में कुछ कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details